-
बीती रात डेढ़ बजे बरेईपाली चौक के पास हुई घटना
-
सभी मृतक हीराकुद के रहनेवाले थे
संबलपुर। बीती रात 1.30 बजे अंईठापाली थाना अंतर्गत बरेईपाली चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर तीन बाइक सवार की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने में सफल हो गया है। मामले की खबर पाकर अंईठापाली पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में दाखिल कराया गया है। दूसरी ओर मृत युवकों की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया गया है। अंईठापाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात डेढ़ बजे के आसपास हीराकुद के चार युवक दो बाइक में सवार होकर संबलपुर से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान बरेईपाली चौक से चंद दूरी पर एक बेकाबू ट्रक उन्हें पीछे से रौंदती हुई पार हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जानेतक मामले में किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई थी।