भुवनेश्वर. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण समिति, ओडिशा ने राज्य की जनता को निधि समर्पण अभियान में बढ़-चढ़कर सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया है. समिति के अध्यक्ष डॉ प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह आभार जताया है.उन्होंने कहा कि 500 साल के लंबे संघर्ष में कालखंड के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से श्रीराम जन्मभूमि पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी के मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान में समिति को ओडिशा की जनता ने भरपूर योगदान किया. इस कारण श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण समिति प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्यक्त करती है. उल्लेखनीय है कि गत 14 जनवरी से 27 फरवरी तक धन राशि संग्रह का योजना पर काम किया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
