संबलपुर। संबलपुर जिला के अंतरिम इलाके में रह रहे गरीब एवं असहाय शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरूकुल अभियान ने विशेष शिशु स्वास्थ्य अभियान आरंभ किया है। इस अभियान के तहत संगठन की ओर से जानेमाने युवा वैज्ञानिक शेषदेव किसान की जन्ममाटी बिलासिंहा में अभियान का पहला चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस चिकित्सा शिविर में तीन माह के नवजात से लेकर नौनिहाल से लेकर 16 वर्ष तक के सैकड़ो शिशु एवं किशोर के स्वास्थ्य की जांच की गई और और उन्हें आवश्यक सलाह दी गई। वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के डा. दीपक खमारी एवं डा. ओमप्रकाश होता ने शिविर का संचालन किया। संगठन के सक्रिय सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रफूल्ल कुमार दास ने बताया कि शिविर में शामिल प्रत्येक शिशु को स्वास्थ्य फाइल बनाया गया है। प्रत्येक तीन माह में उनके स्वास्थ्य की जांच की जाती रहेगी। शिविर के आयोजन में समाजसेवक गोविंद अग्रवाल, गुरूकुल अभियान के सदस्य इंद्रमणी प्रधान, शिक्षक नवीन किसान, वासूदेव सुमंत एवं रंजन ने सक्रिय सहयोग किया। इस कार्यक्रम से गदगद युवा वैज्ञानिक शेषदेव किसान ने जर्मनी से वीडियो काल कर आयोजकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया है। उन्होंने भविष्य मे इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …