भुवनेश्वर. ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को कोरोना टीका लगाने के साथ ही प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया. हालांकि इस दौरान भुवनेश्वर में को-विन एप और वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण पंजीकरण में दिक्क्तों का सामना करना पड़ा. इसके बाद संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को ओडिशा विधानसभा औषधालय में कोविद-19 टीका का पहला डोज लिया. आज से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के पहले दिन मुख्यमंत्री ने यह टीका लिया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रीसर्च (आईसीएमआर) द्वारा देसी विकसित कोवाक्सिन दिया गया. टीका लेने के बाद नवीन ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की कि वे ओडिशा को कोरोनो वायरस से मुक्त करने के प्रयास में इस अवसर का उपयोग करें. पटनायक ने इन महामारी के खिलाफ अपने अथक प्रयासों के लिए डॉक्टरों, स्वास्थ्य वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने ट्विट कर कहा कि यह साझा करने में प्रसन्नता है कि मैंने आज कोविद वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली. हमारे वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के प्रति आभारी हैं कि लोगों को टीके वितरित करने के लिए समय के खिलाफ उन्होंने लंबा प्रयास किया. सभी पात्र लोगों से अपील है कि वे कोवि फ्री ओडिशा के लिए आगे आएं और टीका लगवाएं.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लिया कोरोना टीका का पहला डोज, दूसरे चरण का टीकाकरण शुरूhttps://t.co/jlcAEclWPx
— INDO ASIAN TIMES (@indo_times) March 1, 2021
इस बीच राज्य सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान सरकारी वेबसाइट और को-विन ऐप में तकनीकी गड़बड़ी के बाद सहरुग्णता वाले बुजुर्ग व्यक्तियों और नागरिकों के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण प्रणाली शुरू की है.
भुवनेश्वर में विभिन्न टीकाकरण स्थलों पर ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान सरकारी वेबसाइट व ऐप में तकनीकी गड़बड़ी के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके महापात्र ने सभी कलेक्टरों और सीडीएमओ को निर्देश दिया कि सुचारु टीकाकरण अभियान सुनिश्चित करें.