-
अनिल कुमार पात्र को मिली एआईजी विलिलेंस की जिम्मेदारी
ब्रह्मपुर. शांतनु कुमार पाढ़ी को गंजाम जिला में बतौर विजिलेंस एसपी नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह इसी विभाग में एएसपी के पद पर कार्यरत थे. उनको यह जिम्मेदारी निवर्तमान एसपी अनिल कुमार पात्र के कटक तबादले के बाद सौंपी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार पात्र को विलिजेंस विभाग में एआईजी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अपने तबादले की सूचना साझा करते हुए अनिल कुमार पात्र ने अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जाता है. उन्होंने कहा कि हम आभारी हैं आप सभी के प्रति कि आपने अपना सहयोग प्रदान किया.
शांतनु कुमार पाढ़ी को गंजाम जिला में बतौर विजिलेंस एसपी नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह इसी विभाग में एएसपी के पद पर कार्यरत थे. उनको यह जिम्मेदारी निवर्तमान एसपी अनिल कुमार पात्र के कटक तबादले के बाद सौंपी गयी है. https://t.co/MJGoMJxrjZ
— INDO ASIAN TIMES (@IndoAsianTimes) March 1, 2021
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

