Home / Odisha / भद्रक में एंबुलेंस चालक ने रोगी और उसके परिजनों का किया अपहरण, लोगों ने तत्परता दिखाकर बचाया, जांच शुरू

भद्रक में एंबुलेंस चालक ने रोगी और उसके परिजनों का किया अपहरण, लोगों ने तत्परता दिखाकर बचाया, जांच शुरू

भद्रक. एक विचित्र घटना में एक एंबुलेंस चालक ने रोगी और उसके परिजन का अपहरण कर लिया और अस्पताल की जगह कहीं अन्य ले जाने का प्रयास किया. हालांकि रास्ते में एंबुलेंस में सवार परिजनों की चिल्लाहट को सुनकर लोगों ने एंबुलेंस का पीछा किया और लोगों को मुक्त कराया.

यह घटना भद्रक जिले के टाउन पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है, जहां 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने कथित रूप से एक मरीज और उसके माता-पिता का अपहरण कर लिया. जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय के अस्पताल में उपचाराधीन एक मरीज को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. मरीज के माता-पिता ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया. एंबुलेंस आयी और मरीज को लेकर वह अस्पताल से निकली. इसके बाद वह कटक की बालेश्वर जाने लगा.

जब चालक ने एंबुलेंस को बालेश्वर की तरफ गाड़ी चलाई, तो मरीज के परिजनों ने गलत रूट पर गाड़ी चलाने का कारण जानने की कोशिश की, लेकिन चालक और उसके सहयोगी ने कोई जवाब नहीं दिया तो परिजनों को शक हुआ और खिड़की खोलकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे.

एंबुलेंस से चिल्लाने की आवाज सुनकर संभावित परेशानी को भांपते हुए स्थानीय लोगों ने वाहन का पीछा किया और उसे चारंपा के पास एंबलेंस को रोकने में सफलता पायी. लोगों ने ड्राइवर, हेल्पर और एक फार्मासिस्ट को पकड़ लिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है.

दूसरी ओर 108 एम्बुलेंस के जिला प्रमुख शिवा सुंदर पाणिग्रही ने आरोपी चालक और हेल्पर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस बीच मरीज को अलग एम्बुलेंस में कटक में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस घटना को लेकर भद्रक टाउन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है.

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *