भवानीपाटना. कलाहांडी जिले के कोकसरा ब्लॉक के अंतर्गत खपरमाल गांव में सोमवार को घर में आग लगने से एक लड़की की जलकर मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के कामेश्वर कंडपन की बेटी ट्विंकल कंडपन के रूप में बतायी गयी है. आग लगने से घर के सामान जल गये हैं. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को अचानक घर में आग लगी. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गयी, लेकिन टीम के आने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन वे ट्विंकल को बचाने में असमर्थ रहे. घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. ट्विंकल की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

