संबलपुर। बीजू जनता दल के उभरते नेता तथा प्रदेश बीजद के सचिव शैलेश दानी ने विधिवत तरीके से बुढाराजा हाईस्कूल को गोद लिया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आहवान पर श्री दानी ने इस महती कार्य को अंजाम दिया। इस मुहिम में शामिल होने के बाद हर्षित श्री दानी ने कहा कि बुढ़ाराजा हाईस्कूल के विकास हेतु हरसंभव प्रयास किया जाएगा। आनेवाले दिनों में स्कूल को नया लूक देने की योजना पर काम किया जाएगा।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …