संबलपुर। बीजू जनता दल के उभरते नेता तथा प्रदेश बीजद के सचिव शैलेश दानी ने विधिवत तरीके से बुढाराजा हाईस्कूल को गोद लिया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आहवान पर श्री दानी ने इस महती कार्य को अंजाम दिया। इस मुहिम में शामिल होने के बाद हर्षित श्री दानी ने कहा कि बुढ़ाराजा हाईस्कूल के विकास हेतु हरसंभव प्रयास किया जाएगा। आनेवाले दिनों में स्कूल को नया लूक देने की योजना पर काम किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

