संबलपुर। संबलपुर पुलिस ने शनिवार की सुबह कुख्यात अपराधी बीरेन भोई के जुजुमुरा स्थित ढाबा पर बुल्डोजर चला दिया। बताया जाता है कि बीरेन इस ढाबे से ही अपराधिक गतिविधियों को अंजाम तक पहुंचाता था। डकैती में मिले रकम की बंदरबाट इस ढाबा में ही होती थी। गौरतलब है कि बीरेन भोई मुख्यत: राष्ट्रीय राजमार्ग एवं स्टेट हाइवे में वाहन चालकों को अपना निशाना बनाता था। धीरे-धीरे उसने अपने गिरोह का विस्तार आरंभ किया और ओडिशा समेत पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश तक अपने सम्रराज्य का विस्तार करता चला गया। पिछले दिनों डकैती के एक मामले में ठेलकुली पुलिस ने गिरफ्तार किया और सलाखों के पीछे भेज दिया। तबसे यह आरोपी संबलपुर जेल में बंद है। अंतत: पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को उसके ढाबा को नेस्तोनाबूद कर दिया। एसपी बी गंगाधर ने बताया कि बीरेन के अन्य साथियों की पहचान की जा चुकी है। उनकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव कार्रवाई की जा रही है। बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

