शैलेश कुमार वर्मा, कटक
पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर हिंदू सेना ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. तेल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में जिला आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को हिंदू सेना छात्र संघ की ओर से ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने का उद्देश्य यह है कि कई मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के लोग ओडिशा में रहते हैं. राज्य में तेल की कीमतें 100 रुपये तक बढ़ गई हैं. देश में तेल की कीमतों में वृद्धि से आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. राज्य पिछले एक साल से महामारी से त्रस्त है. लोगों को अपनी आजीविका खोने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अब राज्य के लोग अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेल की कीमतों में वृद्धि ने इसे बोझ की तरह बना दिया है. कुछ राज्यों ने हाल ही में करों में कमी की है. इसलिए यदि हम उपरोक्त अध्ययन करके राज्य के लोगों के लाभ के लिए तेल की कीमत कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाते हैं, तो पूरे राज्य के लोग हमेशा आपके साथ रहेंगे. हिंदू सेना के राज्य सभापति एवं छात्र संघ के नेता ने पेट्रोल में वृद्धि को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यथाशीघ्र पेट्रोल डीजल और गैस की कीमत में कमी नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में हिंदू सेना पूरे जोर-शोर के साथ इसका विरोध करेगी.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …