शैलेश कुमार वर्मा, कटक
भारत बंद का असर कटक में पूर्ण रूप से देखने को मिला. कांफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जीएसटी में सरलीकरण को लेकर भारत बंद का आह्वान किया था. इसका कटक व्यवसाई महासंघ के तत्वाधान में कटक के मालगोदाम ट्रेडर्स एसोसिएशन, टैक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन, कटक इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन, ओडिशा मार्बल्स एंड टाइल्स ट्रेडर्स एसोसिएशन, ओडिशा गुड्स ट्रांसपोर्टे एसोसिएशन, उड़ीसा ज्वेलर्स एसोसिएशन सहित सैकड़ों व्यवसायिक संघ ने भारत बंद का समर्थन किया. विभिन्न व्यवसायिक संघों के सदस्यों और पदाधिकारियों ने एकत्रित हो जिलाधिकारी कार्यालय गये और जीएसटी में सरलीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा. प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के गेट के बाहर पुलिस प्रशासन की पूरी व्यवस्था की गई थी. व्यापारियों ने शांतिपूर्वक अपनी दुकानों को बंद रखा और वाहनों पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया. बस, ऑटो, दो पहिया वाहन चलते देखे गए. सरकारी कार्यालय सभी खुले हुए देखे गए.
टैक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल सिंघी ने कहा कि जीएसटी में बार-बार फेरबदल करने के कारण व्यवसाई परेशान हो रहे हैं और व्यवसायी के साथ-साथ इसका प्रभाव आम जनता पर भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जीएसटी का हम स्वागत करते हैं, लेकिन बार-बार जीएसटी में बदलाव के कारण जो समस्या आ रही है, उसमें सरलीकरण की मांग कर रहा हूं. उनके साथ अध्यक्ष हनुमान सिंघी, महामंत्री राजेश अग्रवाल सहित कई सदस्य भी शामिल थे. ओडिशा मार्बल्स एंड टाइल्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्य एवं युवा समाजसेवी कमल कुमार सिकारिया ने कहा कि जीएसटी से व्यवसाय में बहुत सरलीकरण हुआ है. सरकारी अधिकारियों का डंडा राज कम हुआ है. कालाबाजारी कम हुई है. सरकारी दफ्तरों के चक्करों से मुक्ति मिली है. मगर जीएसटी के बार-बार बदलते प्रारूप से व्यापारी वर्ग परेशान है.
ये अटल सत्य है कि व्यापारी हमारे देश की मजबूत अर्थव्यवस्था का मेरुदंड हैं. राष्ट्र की उन्नति एवं विकास के लिए व्यापारी एक जिम्मेदार प्रहरी के रूप में हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते रहें हैं. आज का भारत बंद सरकार के खिलाफ कोई आंदोलन नहीं है. आज का “भारत बंद” गंभीरता के साथ व्यापारियों का दर्द को सरकार के लिए संकेत भर है. ओडिशा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज शर्मा एवं सचिव राममूर्ति तिवारी ने भी बंद का समर्थन करते हुए ट्रांसपोर्ट को बंद रखा. कटक इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय जाकर जीएसटी में सुधार की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा और बंद का समर्थन करते हुए पूरे दुकान कार्यालय बंद रखा. इसी तरह सभी व्यवसायिक संघ ने भारत बंद का समर्थन करते हुए कटक बंद को सफल बनाया.