-
नेता प्रतिपक्ष प्रदीप्त नायक ने दी बधाई
भुवनेश्वर. पूर्व सांसद तथा ओडिशा भाजपा के वरिष्ठ जनजातीय नेता अनंत नायक ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य के रुप में कार्यभार संभाल लिया है. नई दिल्ली स्थित आयोग के कार्यालय में उन्हेंने अपनी जिम्मेदारी संभाली. इस अवसर पर आयोग की सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने स्वागत कर बधाई दी. श्री के.ताऊथांग संयुक्त सचिव, अन्य अधिकारी और कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे.उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नायक को इस पद के लिए मनोनीत किया गया था.जिम्मेदारी लेने के बाद श्री नायक ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जनजातीय लोगों के अधिकारों के लिए वह कार्य करेंगे. उन्होंने राष्ट्पति रामनाथ कोबिंद तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसके लिए आभार व्यक्त किया है.पूर्व सांसद अनंत नायक को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य के रुप में जिम्मेदारी दिये जाने पर प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.नायक ने ट्वीट कर कहा कि उनके जैसे स्वच्छ व अमायिक राजनेता विरले होते हैं. जनजातीय वर्ग के लोगों के अधिकारों के लिए वह हमेशा लड़ते रहे हैं. उनको मिली नयी जिम्मेदारी को वह बखूबी निभायेंगे. उन्होंने ओडिशा के एक जनजातीय नेता को यह जिम्मेदारी सौंपने पर राष्टपति रामनाथ कोविंद को प्रधानमंत्री मोदी के प्रति धन्यवाद दिया.