-
नहीं खुले सभी सरकारी-गैरसरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल, कालेज, कोर्ट, कचहरी, पेट्रोल पंप
-
उप जिलापाल को प्रधानमंत्री के नाम दिया गया ज्ञापन
बजरंगलाल जैन, टिटिलागढ़
जीएसटी प्रावधानों में सरलीकरण की मांग को लेकर कैट व ओडिशा व्यवसायी महासंघ के आह्वान पर भारत बंद का सर्मथन व्यापारी संघ, टिटिलागढ़ की ओर से किया गया. इससे टिटिलागढ़ में बंद असरदार देखने को मिला है.व्यापारी संघ, टिटिलागढ़ के सभापति शम्भू प्रसाद गोयल, सचिव गोपाल जैन के नेतृत्व में किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन, चैम्बर ऑफ़ कामर्स एन्ड इंडस्ट्रीज, दवा विक्रेता संघ, रेडीमेड कपड़ा विक्रेता संघ, ज्वेलरी संघ अन्य कई संघों व आम जनता का भरपूर सहयोग बंद को मिला. इसे लेकर सभापति गोयल ने सबका आभार प्रकट किया. बंद के दौरान टिटिलागढ़ में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल को तैनात किया गया था.