गोविंद राठी, बालेश्वर
बालेश्वर शहर के मठशाही तारिणी चौक पर एक आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव होने से एक बालक बीमार हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पास के विद्यालय के सभी बच्चों को सकुशल वहां से हटा दिया गया.खबरों के मुताबिक, नयनकुमारी हाई स्कूल के सामने स्थित आइस फैक्ट्री में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव हुआ. लोगों को सांस लेने में कठिनाई और आंख एवं नाक में जलन की शिकायत होने के बाद दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी दी गई. दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाया कि उक्त बर्फ की फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है.
बालेश्वर अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर गैस रिसाव को बंद कर दिया. गैस रिसाव के दौरान सड़क पर एक किशोर बीमार पड़ गया. उसे बालेश्वर मुख्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.अग्निशमन विभाग द्वारा हाई स्कूल के छात्रों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया. सदर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच की और कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
