भुवनेश्वर. कटक के साज ने भुवनेश्वर के जनता मैदान में 19 फरवरी- 1 मार्च 2021 के दौरान प्रतिष्ठित आईआईएमटीएफ प्रदर्शनी में अपनी लकड़ी से हस्तनिर्मित फर्नीचर, गृह साज-सज्जा के सामान एवं भेंट-वस्तु की नवीनतम रेंज का प्रदर्शन किया.
कटक की ममता खेमका, जो कि एक प्रतिष्ठित डिजाइनर व्यवसायी हैं, के द्वारा स्थापित साज आज ओडिशा की शान बन गया है. पिछले छह वर्षों के दौरान इनके, कम से कम जगह में रखे जाने योग्य फर्नीचर, घर की सजावट में काम आने वाली वस्तुएँ और उपहार में देने योग्य वस्तुएँ आदि भारत के विभिन्न शहरों में प्रसिद्ध हो चुके हैं. साज द्वारा निर्मित उत्पादों में फोल्डिंग टेबल, बट्लर टेबल, बेड टेबल, साइड टेबल, फ़ूड ट्रॉली, बार ट्रॉली, फ़ोल्डिंग कुर्सी, बुक रैक, बार रैक, फोल्डिंग बेड ट्रे, सर्विंग ट्रे और प्लैटर, बास्केट, टेबल मैट, डब्बे, संदूक, इत्यादि विशेष स्थान रखते हैं.
ममता खेमका ने कहा कि इस महामारी के कठिन समय में हमने अपने सभी कुशल कारीगरों एवं कर्मचारियों के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए इन्हें निरंतर काम में लगाए रखा जिससे वे लोग अपनी जीविका और परिवारों को सुरक्षित रख सकें. हमने इस समय का सदुपयोग नए उत्पादों के डिज़ाइन तैयार करने और गुणवत्ता को और उत्कृष्ट करने में लगाया, साथ ही कारीगरों के कला-कौशल में वृद्धि करने में किया जिससे हम अपने उत्पादों की रेंज को बढ़ा सकें. आईआईएमटीएफ प्रदर्शनी के माध्यम से साज ने अपनी उपस्थिती पुनः दर्ज की है.
कंपनी ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से स्वयं को ऑनलाइन ऑर्डर एवं ऑनलाइन भुगतान के लिए भी तैयार कर लिया है. इनका डिलिवरी विभाग सम्पूर्ण भारत में कम से कम समय में निम्न या शून्य डेलिवरी खर्च पर ग्राहकों को उनके द्वारा ख़रीदे गए उत्पादों को पहुंचाने के लिए तैयार है. साज की वेबसाइट पर ग्राहकों के उत्पादों की देखभाल-संबंधी प्रश्नों के उत्तर, गृह साज-सज्जा सम्बंधित सलाह और उपहार सम्बन्धी सुझाव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
साज़-क्राफ्ट ने एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था जिसमें उन्होनें अपने ग्राहकों को अपने अच्छी तरह से सजाये हुए घरों की फोटोग्राफ शेयर करने के लिए कहा है. एक निर्णायक मण्डल द्वारा उनमें से सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ का चयन करके उन्हें साज के उत्पाद उपहार स्वरूप दिये जाएंगे. इसके साथ ही अन्य विशिष्ट प्रविष्टियों को वेबसाइट पर प्रदर्शित भी किया जाएगा.
साज़-क्राफ्ट के सभी प्रोडक्ट्स उत्तम क्वालिटी के एवं प्राकृतिक श्रोत से प्राप्त की गई लकड़ी के से निर्मित किए जाते हैं.