-
चमरापाड़ा गांव की नदी से निकली कलश शोभायात्रा
-
108 महिलाओं ने भरा पवित्र जल
राजगांगपुर : गरियामुंडा गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस अवसर पर चमरापाड़ा गांव के पास की नदी से 108 कलशों शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में सुबह से ही महिलाओं का गरियामुंडा गांव में पहुंचना आरम्भ हो गया था.
यह कलश यात्रा का शुभारम्भ चमरागांव की नदी से पूजा-अर्चना कर हुआ. इसमें महिलायें बच्चे और लड़कियों ने अपने सिर पर कलश रख गरियामुंडा गांव में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित हनुमान मंदिर पहुँचे. इससे पूर्व कलशयात्रा के दौरान रास्ते भर हनुमान जी का भजन गूंजायमान होता रहा. इस अवसर पर यज्ञ सहित हनुमान जी की महाआरती की गई. साथ में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया. हनुमान जी की विग्रह स्थापना में मुख्य अतिथि में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री जुगल किशोर एवं विश्व हिंदू परिषद के राज्य संगठन मंत्री सरत प्रधान शामिल हुए.
नर्सिंग मिंज, उनकी पत्नी एवं लक्ष्मीधर सेठ अपनी पत्नी संग भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की. भारतीय जन सेवा संस्थान गरियामुंडा सरस्वती शिशु मंदिर परिचालना कमेटी की अगुवाई में विग्रह स्थापना धूमधाम से की गई. इस आयोजन में गांव वालों में चेतन मोहंती, सुशील लाकड़ा, फागू लाकड़ा, पंडरू टोप्पो, राजेंद्र मोहंती सहित ट्रस्ट के अन्य लोग उपस्थित रहकर अपना सहयोग दिया.