भुवनेश्वर । खुर्दा स्थित प्राणनाथ स्वयंशासित महाविद्यालय को विश्वविद्यालय में परिवर्तित करने की मांग को लेकर पुरातन छात्र संसद की ओर से एक प्रस्ताव पारित किया गया है। इसी तरह एक और प्रस्ताव भी पारित किया गया है, जिसमें केमिस्ट्री में पीजी क्लास रुम खोले जाने की मांग की है। प्राणनाथ महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के प्रिसिंपल डा सौदामिनी दास की अध्यक्षता में पुरातन छात्र संसद की एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में यह दो उपरोक्त प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में इस पुरातन छात्र संसद का पंजीकरण करने का निर्णय किया गया तथा इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी के अध्यक्ष के रुप में डा ललित अग्रवाल को रखा गया है। इसी तरह एनसीसी के सेवा निवृत्ति डीडीजी पठाणी सुंदर मानसिंह एवं लक्ष्मी प्रसाद साहू को उपाध्यक्ष तथा डा धीरेन्द्र नन्द को महासचिव रुप में रखा गया है। इस बैठक में खुर्दा के विधायक जोतिन्द्र नाथ मित्र समेत अनेक पुराने छात्र उपस्थित थे। यह कार्यक्रम केमेस्ट्री विभाग की ओर से आयोजित किया गया था।
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …