संबलपुर। ओडिशा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात दास के आकस्मित निधन पर संबलपुर के पत्रकारों मेें शोक का माहौल है। दिवंगत श्री दास के वियोग में शोकसभा का आयोजन किया गया। संघ के संबलपुर जिला अध्यक्ष रमाकांत विश्वाल की अध्यक्षता में आयोजित इस शोकसभा में राजाराम पाढ़ी, सरोज साहू, व्योमकेश पंडा, उपेन्द्र पंडा, शरत बेहेरा, साधव प्रधान, प्रदीप नायक, देवेन्द्र मिश्र, दामोदर पंडा, प्रमोद बहीदार, प्रभूदत्त पुजारी, मनोज साहू, सुशांत महापात्र, हरि मिश्र, संजय पगोड़ा, अजय नाथ एवं संजय नायक समेत संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …