-
स्वामीजी व आश्रम को दी जाए सुरक्षा, अन्यथा सरकार होगी जिम्मेदार
भुवनेश्वर. कंधमाल जिले के जलेशपेटा स्थित कन्याश्रम के प्रबंधक स्वामी जीवनमुक्तानंद पुरी की हत्या तथा आश्रम को बम से उड़ा देने की धमकी पर प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने गहरी चिंता व्यक्त की है. इस मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार भले ही हुआ हो, लेकिन इस धमकी के पीछे के साजिश का पर्दाफाश करने तथा स्वामीजी व कन्याश्रम को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उन्होंने मांग की है.
शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने कहा कि 2008 में इसी आश्रम में स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती की धमकी देने के बाद हत्या की गई थी. इस मामले में हत्यारे व षडयंत्रकारियों को पुलिस आज तक नहीं पकड़ पायी. इस संबंध में गठित जांच कमिशन ने भी अपनी रिपोर्ट दे दी है, लेकिन इसे भी सदन के पटल पर नहीं रखा गया है.
अब फिर से इस कन्याश्रम को चलाने वाले साधु को हत्या व कन्याश्रम को उड़ाने की धमकी दी गई है. इस मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है, इस बारे में उन्हें जानकारी है, लेकिन मुख्य बात यह है कि इसके पीछे कौन सी शक्तियां हैं जो कन्याश्रम को उड़ाना चाहते हैं. इसकी जांच कर साजिश का खुलासा किये जाने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि इस मामले को राज्य सरकार अत्यंत गंभीरता से ले. स्वामी जी व कन्याश्रम को सुरक्षा दी जाए. यदि किसी प्रकार का हादसा होता है तो इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार रहेगी.