संबलपुर। महानदी कोलफील्डस लिमिटेड की अग्रणी कोयला उत्पादक कंपनी ने अपने महाप्रबंधक समन्वयन समिति की बैठक में एमसीएल के सीएमडी भोलानाथ शुक्ला ने प्रमाणित स्थायी आदेश का विमोचन किया। एमसीएल में पहली बार उक्त पुस्तक त्रिभाषा में मुद्रण किया गया है, जिसमें एमसीएल के गैर अधिकारियों के लिए नियम एवं अधिनियम दिया गया है। एमसीएल के कर्मचारियों में पारदर्शिता लाने में सहूलियत होगी एवं साथ ही कंपनी के नियम व अधिनियम के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इस विमोचन के अवसर पर एमसीएल के निदेशक तकनीकी/संचालन ओपी सिंह, निदेशक वित्त केआर वासुदेवन एवं निदेशक कार्मिक केशव राव उपस्थित थे। इस कार्य के लिए सराहना करते हुए सीएमडी श्री शुक्ला ने पुस्तक के संकलनकर्ता महाप्रबंधक कार्मिक डीपी पटनायक को बधाई दी। एमसीएल के कार्य निष्पादन बैठक में क्षेत्रीय महाप्रबंधकगण एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …