भुवनेश्वर. राज्य के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने सोमवार को विधानसभा में 2021-22 वित्तीय वर्ष के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ का बजेट पेश किया. नया ओडिशा व सशक्त ओडिशा के कल्पना के साथ समाज में वंचित वर्ग के लोगों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान के लिए स्वास्थय, कृषि शिक्षा व आजीविका तथा अवसंरचना पर इसमें ध्यान दिया गया है.
उन्होंने बताया कि 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के बजट में से प्रशासनिक व्य़य के लिए 85 हजार करोड़ रुपये, कार्यक्रम व्यय के लिए 75 हजार करोड़ रुयये, आपदा प्रशमन के लिए 3 हजार 50 करोड़, स्थानीय निकाय संस्था व विकास संस्थाओं को प्रदान करने के लिए 6 हजार 950 करोड़ रुपये की राशि शामिल है.
उन्होंने बताया कि 2021-22 वित्तीय वर्ष के लिए राजस्व प्राप्ति से 1 लाख 25 हजार 600 करोड़ तथा कर्ज व अन्य माध्यमों से 44,400 करोड़ से भरपाई किये जाने का प्रस्ताव है.
आंकलन किये गये राजस्व प्राप्ति में से राज्य का स्वयं का राजस्व कर 37,500 करोड़ रुपये, स्वयं के गैर कर राजस्व 20 हजार करोड़, केन्द्रीय कर में राज्य के हिस्से से 30.137 करोड़ तथा जीएसटी मुआवजा समेत केन्द्रीय अनुदान 37,963 करोड़ रुपये शामिल हैं.
आगामी तीन साल में एससीबी मेडिकल कालेज में खर्च होंगे 35 सौ करोड़ रुपये
आगामी तीन सालों में कटक स्थित एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल को पांच हजार बेड वाला अस्पताल बनाया जाएगा. इसमें आगामी तीन सालों में 3500 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. इस बजट में इसके लिए 5 सौ करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
पुरी के विकास के लिए अबढा योजना में 542 करोड़ का आवंटन
पुरी के विकास के लिए अबढा योजना में 542 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इसी तरह लिंगराज मंदिर के चारों ओर के इलाकों के विकास के लिए एकाम्र योजना में 2 सौ करोड़, समलेई योजना के लिए 2 सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. राउरकेला में विश्वस्तरीय हाकी स्टेडियम के लिए 75 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
जनकल्याणकारी बजट – मुख्यमंत्री
वित्त मंत्री निरंजन पुजारी द्वारा आज पेश किये गये बजट को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जनकल्याणकारी बताया है. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट एक जनकल्याणकारी, विकासशील बजट है. यह बजट नया ओडिशा व सशक्त ओडिशा बनाने के दिशा में अग्रसर करेगा.
उन्होंने कहा कि कोविद लाकडाउन में हमने पूरा समय खोया है. ऐसी स्थिति में एक 1 लाख 70 हजार रुपये का बजट पेश करना किसी शानदार कार्य से कम नहीं है. उन्होंने बजट तैयारी की प्रक्रिया में शामिल सभी को बधाई दी है.