Sat. Apr 19th, 2025

कटक – कटक में बढ़ रही भयंकर ठंड को देखते हुए कलिंगा एड फाउंडेशन की ओर से संस्थापक चेयरमैन नंदलाल सिंह के नेतृत्व में कटक रेलवे स्टेशन, एससीबी मेडिकल कॉलेज, बदामबाड़ी, मंगलाबाग आदि स्थानों पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। गौरतलब है कि कलिंगा एड फाउंडेशन की ओर से समय-समय पर राहत कार्य, शिक्षा , स्वास्थ्य , पर्यावरण आदि क्षेत्रों में इनका काम सराहनीय रहता है।

नंदलाल सिंह ने बताया कि कलिंगा एड फाउंडेशन सेवा कार्य के लिए जाना जाता है इसी सेवा कार्य के तहत शनिवार को रात्रि 11 बजे से ठंड में ठिठुर रहे महिलाओं, बच्चों, एवं पुरुषों में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शैलेश कुमार वर्मा, दीपक पाणी, संतोष दास, संजय ओझा, सुभाष अग्रवाल, राममूर्ति तिवारी, मुकेश सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहकर सेवा कार्य में हाथ बढ़ाया।

Share this news