Home / Odisha / कांटाबांजी लीलूराम राइस मिल में छह करोड़ का धान एवं चावल घोटाला, मिल मालिक फरार

कांटाबांजी लीलूराम राइस मिल में छह करोड़ का धान एवं चावल घोटाला, मिल मालिक फरार

  • तीस हजार क्विंटल धान एवं एक हजार क्विंटल चावल बरामद

  • बैंक एकाउंट एवं डीपोजीट सीज

राजेश बिभार, संबलपुर

बलांगीर जिले के कांटाबांजी स्थित लीलूराम राइस मिल में छह करोड़ के धान एवं चावल घोटाला का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मिल में अवैध रूप से छुपाया गया तीस हजार क्विंटल धान एवं एक हजार क्विंटल चावल बरामद किया गया है। प्रशासनिक कार्रवाई तेज होते ही मिल का मालिक निवास जैन फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव स्थानों पर छापामारा जा रहा है। दूसरी ओर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए मिल के मालिक निवास जैन के बैंक एकाउंट एवं डीपोजीट को सीज कर दिया है। गौरतलब है कि फिलहाल पूरे ओडिशा के धान मंडियों में अव्यवस्था का माहौल चल रहा है। किसान अपनी उपज को बेचने हेतु हरसंभव उपाय कर रहा है, किन्तु उन्हें खरीददार नहीं मिल रहा है। मसलन प्रदेश के विभिन्न मंडियों में आज भी हजारों बोरा धान खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। ऐसी परिस्थिति में लीलूराम राइस मिल में धान एवं चावल का अंबार देख प्रशासन भी सकते में आ गया। अंतत: उनकी ओर से कार्रवाई की गई और इस अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया गया है। बलांगीर जिले के टिटिलागढ़ सब कलेक्टर उमेश उपाध्याय ने बताया कि लीलूराम राइस मिल में अनियमितता की बात सामने आ रही थी। प्रावधान के अनुसार मिल में 15 हजार क्विंटल माल रखने की क्षमता है। किन्तु उससे कहीं ज्यादा धान एवं चावल वहांपर छुपाकर रखा गया था। प्रशासन ने मामले में सख्त कार्रवाई किया और मिल के 7 से 8 गोदाम में छापामारकर इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया। श्री उपाध्याय ने बताया कार्रवाई के बाद से ही मिल मालिक फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। खबर लिखे जानेतक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था। खबर है कि अपनी पहुंच के बलपर निवास अग्रिम जमानत हेतु हरसंभव कार्रवाई कर रहा है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *