भुवनेश्वर –कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व सांसद प्रदीप माझी ने हिंसा को भड़काने के संबंधी बयान को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके इस संबंधी बयान को लेकर श्री माझी से स्पष्टीकरण मांगा गया था। श्री माझी ने स्पष्टीकरण दे दिया है। अब इस स्पष्टीकरण को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पास भेजा जाएगा। बताया जाता है कि श्री माझी ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि उनके इलाके में महिलाओं के प्रति हिंसा बढ़ने व पुलिस मुकदर्शक बन कर कार्रवाई न करने के खिलाफ उनमें रोष था। इसलिए उन्होंने भावनाओं में बह कर ये बात कही है। उनका धैर्य टूट गया था। भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी। वह पार्टी के नीति व आदर्श के अनुसार ही कार्य करेंगे। श्री पटनायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक ने भी सरकारी कर्मचारियों को पिटाई करने के लिए कहा था। उन पर कितने मामले दर्ज किये गये थे। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि वह प्रदीप माझी के बयान को समर्थन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोषामगुडा में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म व हत्या किये जाने के मामले में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को नवरंगपुर बंद बुलाया था। गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बंद के दौरान श्री माझी टेलीफोन पर अपने किसी समर्थक को फोन पर ‘पेट्रोल डीजल तैयार रखो, निर्देश जाने के बाद जला देना, जो भी होगा बाद में देखा जाएगा’ कहते हुए दिख रहे थे। इसके बाद उनके खिलाफ कई धाराओं में मामले दर्ज कर लिये गये थे।
Check Also
बारंग में आठ वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार
हालत गंभीर, अस्ताल में भर्ती ओडिशा में 50 दिनों में 11 बलात्कार की घटनाएं महिलाओं …