-
कर्मचारियों से मारपीट, 15 गिरफ्तार
राजेश बिभार, संबलपुर
तलाबिरा स्थित कोयला खदान में कार्यरत 42 श्रमिकों की अचानक छंटनी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। श्रमिकों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने तलाबिरा स्थित अडानी कार्यालय में धावा बोला और कार्यालय में जमकर तोडफ़ोड़ किया। इस दौरान उतेजित श्रमिकों ने कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों के साथ मारपीट भी किया। अडानी प्रबंधन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ठेलकुली पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों का नाम रूद्रप्रताप प्रधान, रोहित राउत, महेन्द्र बाग, बिरंची राउत, सरोज बाग, प्रमोद प्रधान, टेकचन मेहेर, संकीर्तण रणबिड़ा, गजानंद मेहेर, कलाकार बुधिया, देवेन्द्र बिश्वाल, मुकेश राउत, युधिष्ठिर विसी, चैतन्य प्रधान एवं सुरेन्द्र विश्वाल बतया गया है। एसपी बातूला गंगाधर ने कहा कि बीती शाम अडानी कार्यालय में हुए तोडफ़ोड़ एवं मारपीट प्रकरण में अबतक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान की जा चूकी है, उनकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। मामले में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर अडानी कार्यालय प्रबंधन का कहना है कि इलाके के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। यदि स्थानीय लोगों एवं श्रमिकों में किसी तरह की अशांति है तो वे उनसे बात करने को तैयार हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।