-
ट्रक के टक्कर से बोलेरो दो अन्य यात्री भी जख्मी
गोविंद राठी, बालेश्वर
बालेश्वर जिले के बस्ता बाईपास के पास एनएच-60 पर आज एक मवेशी से भरा ट्रक पलटने से तीन लोगों और लगभग 40 मवेशियों की मौत हो गई. बताया जाता जा रहा है कि लगभग 100 मवेशियों को लेकर एक जर्जर ट्रक पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था. इस दौरान यहां ट्रक ने एक बोलेरो एसयूवी को टक्कर मार दी. हादसे के समय ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक सड़क किनारे जा पलटा. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसे में लगभग 40 मवेशियों की भी जान चली गयी है. कई मवेशियों के बुरी तरह से जख्मी होने की खबर है. इस बीच हादसे की खबर पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस और अग्निशमन सेवा के जवान घटनास्थल पर पहुंचे राहत कार्य में जुट गये. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
इधर, एसयूवी में सफर कर रहे दो लोग सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए बस्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.
पुलिस ने सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. साथ ही यह पता लगाया जायेगा कि इतनी मवेशियों के किस हिसाब से बंगाल ले जाया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि अक्सर इस रास्ते से मवेशियों की तस्करी की जाती है. स्थानीय लोगों का दावा है कि पश्चिम बंगाल के मालदा, नदिया और विभिन्न सीमावर्ती जिलों से इन मवेशियों की तस्करी बांग्लादेश की जाती है.