सुधाकर कुमार शाही, कटक
जिले के सीडीए क्षेत्र में साइबर धोखाधड़ी का एक मामला प्रकाश में आया है. यहां 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी है. धोखाधड़ी का शिकार व्यक्त पेशे से चिकित्सक हैं और उनकी पहचान डॉक्टर सनातन मोहंती, सीडीए सेक्टर-7 मूल निवासी के रूप में बतायी गयी है. मोहंती को सिम एक्टिवेशन को लेकर एक जालसाज ने धोखा दिया है. डाक्टर ने इस सिलसिले में साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायत के अनुसार, डॉक्टर से 77,86,727 रुपये की धोखाधड़ी हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहंती को 9 फरवरी को एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वालों ने बताया कि उनका बीएसएनएल सिम कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा और उन्हें मदद की पेशकश की. इस प्रक्रिया में फोन करने वाले ने मोहित का डेबिट कार्ड और बैंक का विवरण मांगा. उहोंने बताया कि मुझे एसबीआई से संदेश मिला कि मेरा एटीएम 9 फरवरी को शाम 6.35 बजे बंद हो गया है. मुझे पता चला कि मेरे खाते से 25292.98 रुपये और 24284.21 रुपये काटे गए हैं. इसके बाद संबंधित बैंक के प्रबंधक ने कहा कि 15 फरवरी को एक नया एटीएम कार्ड जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पाया कि खाते में कई लेनदेन थे. कुल मिलाकर एक सप्ताह में 77,86,727 रुपये निकाले गए थे. मोहंती ने मामले की गहन जांच की मांग की है.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		

