Home / Odisha / अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान भेदभाव को पीछे छोड़ा

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान भेदभाव को पीछे छोड़ा

  • भुवनेश्वर में मुसलमान लोग भी हुए शामिल

भुवनेश्वर. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान में राज्य में अनेक मुसलमान शामिल हुए. वे अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार धनराशि इस अभियान के लिए समर्पण किया. भुवनेश्वर के खंडगिरि इलाके में रहने वाले विशिष्ट व्यवसायी मिर्जा जइनुल बेग ने निधि समर्पण किया तथा निधि संग्रह करने के लिए लोगों के पास भी गये.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीमकोर्ट के निर्णय का केवल हिन्दुओं ने नहीं बल्कि समस्त लोगों ने स्वागत किया है. इसलिए इस मंदिर निर्माण के लिए सभी को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मंदिर निर्माण के लिए अनेक मुसलमानों ने निधि समर्पण किया है. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि गिलहरी के समान उन्होंने भी इसमें अपना योगदान दिया है.

उन्होंने कहा कि श्रीराम इस देश के गौरव हैं. इस कारण इस अभियान में उनका परिवार भी शामिल हुआ. श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति के ओडिशा के उपाध्यक्ष मनसुख लाल सेठिया व विशिष्ट समाजसेवी लालचंद मोहता ने श्री बेग से निधि संग्रह किया. इसी तरह जयदेव बिहार के शेख अबदुल सफिक मोहम्मद फारुख जैसे अन्य लोगों ने भी इस अभियान में निधि समर्पण किया.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *