-
विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक आयोजित
-
इस बार रहेगा प्रश्नकाल, समय में सामान्य परिवर्तन
भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार से प्रारंभ होगा. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल प्रो गणेशीलाल अभिभाषण प्रदान करेंगे. 22 फरवरी को राज्य के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने 2021-22 के लिए बजट पेश करेंगे. दो चरणों में आयोजित होने वाले इस बजट सत्र में 31 कार्यदिवस हैं. 9 अप्रैल को बजट सत्र समाप्त होगा.
ओडिशा विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में सदन को कैसे सुचारु रुप से चलाया जा सकेगा, इस पर चर्चा हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बैठक में इस सत्र में प्रश्नकाल कार्यक्रम फिर से शुरु करने का निर्णय किया गया. कोविद के कारण विधानसभा के पिछले दो सत्रों में प्रश्नकाल का आयोजन नहीं हो रहा था.
बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार, इस बार भी दैनिक साढ़े चार घंटे कामकाज होगा. सुबह साढ़े दस बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरु होगी. 10.30 से 11.30 बजे तक प्रश्नकाल का कार्यक्रम होगा. इसके बाद कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा होगी. दोपहर 1 बजे पहली पाली की बैठक समाप्त होगी. कार्यस्थगन प्रस्ताव पर डेढ घंटे चर्चा होगी.
इसके बाद शाम को चार बजे सदन की बैठक फिर से शुरु होगी तथा यह शाम के छह बजे तक चलेगा. इससे पहले सदन की कार्यवाही दोपहर तीन बजे शुरु होती थी और पांच बजे समाप्त होती थी. इसमें सामान्य परिवर्तन करते हुए चार बजे सदन की कार्यवाही शुरु की जाएगी.
सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के नेता विष्णु सेठी, कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र समेत सत्तारुढ़ पार्टी के मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक संसदीय मामलों के मंत्री विक्रम केशरी आरुख व सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक प्रणब प्रकाश दास उपस्थित थे.