संबलपुर। परमेश्वरी बाल मेमोरियल ट्रष्ट एवं रोटरी क्लब के सदस्यों ने जिला अस्पताल का दौरा किया और नवजात शिशुओं के बीच कपड़ा, पाउडर, तेल, क्रीम एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। इस कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब दिलीप साहा, संतोष देवी टिबड़ेवाल, सुरेश कुमार टिबड़ेवाल, संदीप टिबड़ेवाल एवं सौरभ टिबड़ेवाल प्रमुख तौरपर उपस्थित रहे।
