-
मुख्यमंत्री एवं जनशिक्षा विभाग के सचिव को लिखा खत
राजेश बिभार, संबलपुर
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा चलाए गए मो स्कूल योजना को काफी प्रसिद्धि मिल रही है। मुख्यमंत्री के इस प्रयास के बाद अनेकों लोगों ने अपने-अपने इलाके के स्कूलों को गोद लेकर विकसित करने का मन बनाना आरंभ किया है। इसी कड़ी में बीजू जनता दल के प्रदेश सचिव तथा संबलपुर के जानेमाने बीजद नेता शैलेश दानी ने बुढ़ाराजा हाईस्कूल का गोद लेने का मन बनाया है। उन्होंने इस सिलसिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एवं प्रदेश के जनशिक्षा विभाग के सचिव को खत लिखकर उनकी अनुमति मांगी है। साथ ही श्री दानी ने संबलपुर डीएम से अनुरोध किया है कि वे बुढ़ाराजा हाईस्कूल के प्रधान शिक्षक से बात कर उनके निर्णय को परवान चढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करें। श्री दानी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाया गया मो स्कूल अभियान एक प्रशंसनीय कदम है। उनके इस प्रयास से स्कूलों में व्याप्त समस्याओं का स्वत: ही समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बुढ़ाराजा हाईस्कूल को गोद लेने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सर्वप्रथम मरम्मत कार्य एवं रंगाई का कार्य आरंभ किया जाएगा। दूसरे चरण में शौचालय एवं पेयजल की उत्तम व्यवस्था का प्रयास आरंभ किया जाएगा। साथ ही स्कूल के मैदान को भी दूरूस्त करने का काम किया जाएगा। विज्ञप्ति में श्री दानी ने कहा है कि स्कूल के दसवी के विद्यार्थियों के लिए ई क्लास की व्यवस्था की जाएगी तथा ऑटोमेटेड टेकनीक सिस्टम में शिक्षा का प्रयास किया जाएगा। अंत में श्री दानी ने इस योजना से जुडऩे पर खुशी जाहिर किया है।