सोनपुर. जिले के टुनियामुंडा गांव के पास एक सड़क हादसे में 15 लोग घायल हो गये. उनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, तरभा में एक शादी पार्टी से 40 से अधिक यात्रियों को एक बस लेकर टुनियामुंडा आ रही थी. इसी दौरान कल शाम टुनियामुंडा गांव के पास यह पलट गयी. दुर्घटना में 40 यात्रियों में से कम से कम 15 व्यक्तियों के घायल होने की खबर है. हादसे की सूचना पाते ही ओडिशा पुलिस और अग्निशमन दल की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. कुछ घायलों को उपचार के लिए डूंगरीपाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …