-
एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन
भुवनेश्वर. माहांगा में राजनीतिक हत्या के तथाकथित मुख्य आरोपित राज्य सरकार के मंत्री प्रताप जेना की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेश एनएसयूआई ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया.
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से एक रैली निकाल कर मंत्री प्रताप जेना के सरकारी आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को राजमहल चौक के ओवर ब्रिज के पास रोका. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच सामान्य झड़प हुई. कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेड तोड़कर मंत्री के आवास को घेराव करने का प्रयास किया. पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तथा मंत्री प्रताप जेना का पुतला फूंका.
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष यासीर नवाज ने इस अवसर पर कहा कि भ्रष्टाचार की बात उजागर करने पर कुलमणि बराल व उनके सहयोगी दिव्यसिंह बराल की हत्या कर दी गई. इससे स्पष्ट है कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत कितनी खराब है. उन्होंने कहा कि यह साजिश मंत्री प्रताप जेना की ओर से रची गई थी. इस मामले में एक आरोपित प्रफुल्ल बिश्वाल की केवल इसलिए हत्या कर दी गई कि उससे श्री जेना के करतुत पर परदा उठ सकता था. उसकी हत्या करने के बाद उसे दुर्घटना का रुप दे दिया गया. इन तीन हत्या मामलों के आरोपित मंत्री जेना को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ कांग्रेस आंदोलन जारी रखेगी.