-
17 फरवरी को बारिश की संभावना, पांच जिलों को येलो वार्निंग जारी
भुवनेश्वर. ओडिशा में शीतलहर जारी है. कई जगहों पर पारा 10 डिग्री से नीचे गिर गया था. यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग के भुवनेश्वर स्थित केंद्र ने दी है. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम (रात) तापमान में गिरावट होने के कारण कुछ जिलों में शीतलहर की स्थिति का असर देखा गया है. कंधमाल जिले में जी उदयगिरि का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, जबकि कोरापुट जिले के सिमिलीगुड़ा में 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, कंधमाल जिले के फूलबाणी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि उसी जिले के दरिंगबाड़ी में 12 डिग्री सेल्सियस, कोरापुट में 12.5, बौध और बलांगीर में 13, सुंदरगढ़ में 12.5, झारसुगुड़ा में 13.6 और केंदुझर में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दूसरी ओर सुंदरगढ़ में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बारिपदा में मध्यम तथा मालकानगिरि में हल्का कोहरा था.
साथ ही मौसम विभाग की ताजा बुलेटिन के अनुसार, राज्य में तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है. ठंड कम होती जा रही है. आगामी कुछ दिनों तक राज्य का मौसम साफ रहेगा. आगामी 17 फरवरी को मौसम में परिवर्तन होगा व कुछ जिलों में तेज हवा बहने व बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 17 सुबह से 18 सुबह तक तक राज्य के रायगड़ा, गजपति, गंजाम, कंधमाल, कलाहांडी जिले में तेज हवा के साथ-साथ बारिश व बिजली गिरने की संभावना है. इसलिए इन जिलों के लिए येलो वार्निंग जारी की गई है. इसके अतिरिक्त गंजाम, गजपति, गंजामस अनुगूल, केन्दुझर, मयूरभंज, जाजपुर, बालेश्वर व भद्रक जिले में एक दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.