पुरी. महाप्रभु श्री जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा के लिए रथों के निर्माण के लिए सबसे पहले लकड़ी लॉग नयागढ़ वन प्रभाग से यहां पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार, नयागढ़ वन प्रभाग के अंतर्गत दसपल्ला वन से 49 टुकड़ों को लेकर दो ट्रक यहां रथ खाला, जहां रथ का निर्माण होता है, पहुंचे. यहां आए 49 टुकड़ों में से 20 टुकड़े 12 फीट लंबे आसन लॉग, 10 टुकड़े 20 फीट लंबे आसन लॉग और 10 टुकड़े 12 फीट के धुरा लॉग शामिल हैं. तीन रथों के निर्माण के लिए कुल 865 टुकड़ों की आवश्यकता होती है. चूंकि पिछले वर्ष के लॉग के 69 टुकड़े स्टॉक में हैं, इस वर्ष तीन रथों के निर्माण के लिए लॉग के 796 टुकड़ों की आवश्यकता होगी.
इस वर्ष 16 फरवरी को पड़ने वाली श्री पंचमी के अवसर पर भव्य पूजा के बाद धुरा लॉग का काम शुरू होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

