-
कुल 3 लाख 49 हजार 154 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे
भुवनेश्वर – उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्लस-2 की परीक्षाएं आगामी तीन मार्च से होंगी। यह परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेंगी। उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा नियंत्रक विजय कुमार ने शुक्रवार शाम को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 3 मार्च से विज्ञान की परीक्षाएं शुरु होंगी तथा 28 तक चलेंगी। इसी तरह वाणिज्य की परीक्षाएं 4 मार्च को शुरु हो कर 26 मार्च तक चलेंगी। प्लस-2 कला की परीक्षाएं भी 4 मार्च से शुरु होकर 27 तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि वोकेशनल की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरु होकर 27 मार्च तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल की परीक्षाओं 27 जनवरी से शुरु होकर 5 फरवरी तक चलेंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को सही रुप से कराने के लिए समस्त तैयारियां की गई हैं। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस बार सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी लगाये जाने की व्यवस्था की जाएगी।इस बार कुल 3 लाख 49 हजार 154 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगें।