कटक. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का आगामी 19,20 एवं 21 मार्च को पुरी में भुवनेश्वर शाखा के आतिथ्य में राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. इसी सिलसिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष युवा मनीष अग्रवाल एवं राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री किशोर अग्रवाल ने अधिवेशन के सिलसिले में पुरी का दौरा किया एवं उसी के विषय में चर्चा हेतु कटक शाखा का दौरा किया. कटक शाखा के बालू बाज़ार स्थित मंच कार्यालय में कटक की तीनों शाखाओं की कटक शाखा, कटक विकास एवं कटक श्रृष्टि के साथ मिलकर राष्ट्रीय अधिवेशन के सिलसिले में अपने विचार व्यक्त किए एवं सभी से अधिवेशन को सफल करने हेतु पूर्ण रूप से सहयोग की आशा की है. यह त्रयोदशम राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ भुनेश्वर के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे एवं कटक की तीनों शाखाओं के साथ मिलकर इस अधिवेशन को सफल करने के लिए आह्वान किया.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …