संबलपुर। पिछले 11 माह के व्यवधान के बाद संबलपुर प्रबंधन संस्थान को विद्यार्थियों के लिए खोल दिया गया है। संस्था के निदेशक प्रोफेसर महादेव जायसवाल के हवाले से यह खबर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल फिजीकल क्लास नहीं होगी। ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। बाहर से आनेवाले विद्यार्थियों को कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट के साथ कैंपस में प्रवेश को अनिवार्य कर दिया गय है। साथ ही उन्हें आगमन से 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। इसके बाद वे कैंपस में खुले तौरपर विचरण कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से विद्यार्थियों के लिए कैंपस में ही ऑक्सीजन की सुविधा, बिस्तर एवं अन्य जरूरी सामग्री मुहैया करा दिया जाएगा। एक डाक्टर नियमिति तौरपर कैपस में आकर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच करेगा। कैंपस में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
