-
अध्यक्ष कमल सिकरिया ने किया सभी गोभक्तों से शामिल होने का आह्वान
कटक. नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम की महासभा 14 फरवरी को आयोजित होगी. इसका आयोजन 14 फरवरी, रविवार को सुबह 11.00 बजे टेक्सटाईल मर्चेंट एसोसिएशन हाल, जुबली टॉवर, चौधरी बाजार, कटक में होगी. यह जानकारी नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम के अध्यक्ष कमल सिकरिया ने देते हुए कहा कि हम आशा करते हैं कि इस करोना काल में आप सभी सदस्य स्वास्थ्य एवं सुरक्षित होंगे. गोमाता के श्रीचरणों में आप सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगल प्रार्थना करते हुए आप सबको सूचित करते हैं कि आगामी 14/2/2021 रविवार सुबह 11 बजे चौधरी बजार स्थित टेक्सटाईल मर्चेंट एसोसिएशन, जुबली टॉवर, में गोशाला में विगत दिनों में किये गए कार्यों एवं भविष्य में गोशाला एवं गोसेवा के उन्नति मूलक कार्यों पर विचार विमर्श के लिए एवं गोशाला के विगत वर्ष के आय- व्यय के हिसाब के प्रस्तुतिकरण हेतु एक महासभा का आयोजन किया जा रहा है. सिकरिया ने कहा कि सभी गोभक्तों से प्रार्थना है कि आप सभी इस सभा में अवश्य पधारें तथा अपने बहुमुल्य सुझावों एवं सहयोग से गोसेवा में सहभागी बन पुण्य लाभ अर्जन करें.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

