भद्रक. रविवार सुबह उत्तराखंड में एक ग्लेशियर के फटने के कारण लापता लोगों में ओडिशा के भद्रक जिले का एक युवक भी शामिल है. जानकारी के अनुसार, जिले के बाँसड़ा प्रखंड के जशीपुर पंचायत के अंतर्गत कुडनकांथि गाँव के रबी दास के पुत्र नागार्जुन दास के रूप में इस युवक की पहचान बतायी गयी है. यह युवक 5 नवंबर, 2020 से उत्तराखंड में चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र के रेनी गाँव में बिजली परियोजना में बिजली मिस्त्री के रूप में काम कर रहा था. संदेह है कि संदिग्ध ग्लेशियर के फटने से आई भारी बाढ़ में सैकड़ों मजदूरों के साथ नागार्जुन भी बह गया है. इस घटना की खबर मिलने के बाद उसकी पत्नी ने उससे बात करने की काफी कोशिशें की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. इसके बाद नागार्जुन की पत्नी लिपुस्मिता ने अपने परियोजना अधिकारी से बात की, जिन्होंने बताया कि नागार्जुन लापता है, क्योंकि अलकनंदा और धौलीगंगा नदियों में अचानक आई बाढ़ के कारण कई श्रमिक लापता हैं. इसकी सूचना मिलते ही न सिर्फ उसके परिवार में बेचैनी बढ़ गयी है, अपितु गांव के लोग सकुशल वापसी की कामना कर रहे हैं.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …