टिटिलागढ़। मूरीबाहाल ब्लॉक में टीकाकरण का कार्य आरंभ हो गया। सबसे पहले जानेमाने समाजसेवक हंसराज जैन को कोरोना वैक्सीन प्रदान किया गया। जिसके बाद बीडीओ प्रियरंजन कुमर एवं मूरीबाहाल थाना प्रभारी तारा जस्मिन छुरिया को वैक्सीन प्रदान किया गया। पहले दिन करीब 52 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ग्रहण किया। डा. संग्राम केशरी के तत्वावधान में चलाए गए इस कार्यक्रम के संचालन में डा. राजेश अग्रवाल, फार्मासिस्ट सुनील दास, मिथून छूरा, एएनएम वेलेंटाइन डुुंगडुंग एव बिरंची समेत अन्य लोगों ने सक्रिय सहयोग किया।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …