-
नेशनल मॉन्यूमेंट अथॉरिटी द्वारा प्रस्तावित बाय लाज केंद्र से तत्काल वापस लेने को कहा
पुरी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को पुरी जाकर श्री जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने नेशनल मॉन्यूमेंट अथॉरिटी द्वारा प्रस्तावित बाय लाज का कड़ा विरोध किया.
मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दो टूक कहा कि केंद्र सरकार इस प्रस्तावित बाइ लाज को तत्काल वापस ले. उन्होंने कहा कि पुरी के श्रीमंदिर व महाप्रभु के विकास कार्यों को कोई रोक नहीं सकता. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना समय में मैं पहली बार मंदिर में आया हूं. कोरोना के समय ओडिशा के लोगों ने जो त्याग किया है, उसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया. उन्होंने मंदिर के चारों ओर चल रहे विकास कार्यों को देखा. इस दौरान उन्होंने मंदिर के सेवायतों से भी बातचीत की. उल्लेखनीय है कि कल मसौदे को लेकर श्रीमंदिर प्रबंधन कमेटी ने भी विरोध जताया था और इसके बाद आज मुख्यमंत्री श्रीमंदिर में महाप्रभु के दर्शन करने पहुंचे और उन्होंने मसौदे को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए केंद्र सरकार को इसे तत्काल वापस लेने के लिए कहा.