-
परिषद के प्रतिनिधियों ने विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
भुवनेश्वर. प्लस-2 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सारी फीस माफ करने के लिए लगातार मांग करने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले बार प्लस-2 के छात्र-छात्राएं फीस भरने के बाद भी कोरोना के कारण हास्टल से लेकर पढ़ाई तक किसी भी सुविधा का लाभ नहीं उठा पाये हैं. इस बार कोरोना के कारण परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. उन्हें इस बार फीस भरने में काफी समस्या आ रही है. अतः इस बार प्लस -2 छात्र छात्राओं की सारी फीस माफ कर दिया जाए.