Home / Odisha / राजगांगपुर में शिवा सीमेंट चूनापत्थर खदान के कच्चे रास्ते के प्रयोग का विरोध तेज

राजगांगपुर में शिवा सीमेंट चूनापत्थर खदान के कच्चे रास्ते के प्रयोग का विरोध तेज

  • स्थानीय लोगों को नियुक्ति नहीं देने से लोगों में गुस्सा

  • विधायक ने प्रशासन के साथ चर्चा कर समस्या समाधान ढूंढने का दिया आश्वासन

तन्मय सिंह, राजगांगपुर

शिवा सीमेंट चूनापत्थर खदान के कच्चे रास्ते के प्रयोग को लेकर विरोध शुरू हो गया है और स्थानीय लोगों को नियुक्ति नहीं मिलने से लोगों में गुस्सा भी है. स्थानीय विधायक ने प्रशासन से चर्चा कर इसका सामाधान ढूंढने का आश्वासन दिया है. सुंदरगढ़ जिले के कुतरा ब्लॉक अंतर्गत ख़तकूरबहाल स्थित शिवा सीमेंट चूनापत्थर खदान, जो कि वर्तमान में जेएसडबल्यू द्वारा परिचालित है, द्वारा खोले गए रास्ता को लेकर विगत दस दिनों से कंपनी के साथ गांव वालों का विवाद चल रहा है. ख़तकूरबहाल से आमगोभा एवं तरकेरा पंचायत को जोड़ने वाली यह कच्ची सड़क अगल बगल के तीनों पंचायतों समेत साधारण जनता के उपयोग में वर्षों से आती रही है.

पंचायत तथा ग्राम सभा की अनुमति के बिना ही जेएसडब्ल्यू की तरफ से जबरन गणतंत्र दिवस से पहले कंपनी अपना लीज़ अंचल दर्शा कर उस कच्ची सड़क को माल ढुलाई करने के लिए खोल दिया है. इससे उस अंचल में रह रहे जनसाधारणों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. तंग आकर पत्रापड़ा, बाँटूपड़ा क्षेत्र के आसपास स्थित गाँव के लोगों का विरोध शुरू हो गया. तनापूर्ण स्थिति शुरू हो गई. इसे लेकर पुलिस प्रशासन को तैनात कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी से वर्तमान अभी परिस्थिति शांत है, लेकिन अपनी ज़िद पर अंचल के ग्रामवासी अटल हैं. खदान का ग्रामवासियों ने विरोध किया था.

उस समय ग्रामवासियों के नियमित व्यवहारिक रास्ता को स्वाभाविक करने सहित स्थानीय लोगों की इच्छानुसार खदान के आलाअधिकारी कदम उठाने के लिए बात कही थी. वहीं अपने निर्वाचन मंडली की समस्या को देखते हुए राजगांगपुर विधायक डॉ सीएस राजन एक्का ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा की है. जेसडब्ल्यू खदान एवं कारख़ाना के समप्रसारण कार्य से अंचलवासियों की सहमति न लेना और स्थानीय नियुक्ति को प्राथमिकता नहीं देने के कारण एक बड़े विवाद को कारख़ाना के आलाधिकारी आमंत्रित कर रहे हैं. ऐसा स्थानीय जनसाधारणों का कहना है. आज ख़तकूरबहाल अंचल मे आयोजित एक सभा में लोगों के विरोध के स्वर सुनाई पड़े.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *