राजगांगपुर. नये कृषि बिल के विरोध में राजगांगपुर में हाइवे पर किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तीन घंटे तक चक्का जाम किया. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आज कांसबहाल, कुतरा स्थित एसएच 10 को दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक कृषक संगठन द्वारा अपने ट्रैक्टर पर धान लोड कर बीच रास्ते पर खड़ा कर चक्का जाम कर दिया गया.
कृषि बिल वापस लेने को समर्थन में खड़ी कांग्रेस ने किसान समर्थकों का पूरा सहयोग किया, जिसमें खुद कांग्रेस के विधायक डॉक्टर राजन एक्का अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आये थे. इस बिल का विरोध करते हुए उन्होंने किसानों का समर्थन किया. सड़क पर तीन घंटे खड़े रहकर कृषि बिल वापस लेने को राज्य सरकार से मांगे करते हुए कांग्रेस के बैनर तले कार्यकर्ता सड़कों पर जमे रहे.
तीन घंटे जाम रहने के दौरान आने-जाने वाले बस यात्रियों सहित कार वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. महिलाएं और बच्चे ज्यादातर परेशान हुए. घंटों मशक्कत के बाद पुलिस प्रशाशान की मौजूदगी में जाम हटाया गया. इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में सैय्यद इकबाल हुसैन, महेंद्र सिंह, कृष्ण बूढ़ा, धुर्व आमत, मंगलूधर कुजूर, मोहम्मद असफुल अली, मोहम्मद नसीम, ऊथ अध्यक्ष मोहम्मद फईम, संतोष बेहेरा, केके कश्यप, भीमा आमत एवं किसान संगठन के लोग मौजूद रहे.