भुवनेश्वर. संसद में बीजू जनता दल के सदस्य झूठा तथा गुमराह करने वाली बयान देकर लोगों में भ्रम उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं. बीजद सांसद सस्मित पात्र ने शुक्रवार को राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा पर झूठा आरोप लगाकर एक कलुषित अध्याय का शुरुआत किया है. भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के प्रति प्रतिबद्धता के संबंध में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में बयान देने के बाद सांसद पात्र ने जिस ढंग से उनको का कटाक्ष करते हुए उदाहरण पेश किया वह शर्मनाक है. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को सही रूप से ना पढ़कर बीजद ने भ्रमित करने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि सांसद ठीक से समझ नहीं पाए हैं तो पहले उसका अध्ययन कर लें. उसके बाद भाजपा इस मामले पर खुला बहस करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के आधार पर धान की एमएसपी निर्धारित ना करना संबंधी आरोप पूर्ण रूप से है गलत है. वास्तविकता यह है कि 2004 के फरवरी माह में स्वामीनाथन के नेतृत्व में नेशनल कमीशन का गठन किया गया था. इस सिफारिश के अनुसार राष्ट्रीय पॉलिसी नेशनल पॉलिसी का अनुमोदन किया गया था. कमेटी की सिफारिश के आधार पर भारत सरकार ने की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद ही किसानों की आमदनी को 2022 तक दुगने करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 2014- 15 में धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य 1360 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि 2020-21 वर्ष में या यह 1868 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को धन राशि प्रदान की जा रही है. इसी तरह कृषि ऋण को सुनिश्चित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों किसानों के कल्याण के लिए अनेक सुधार ले कर आए हैं. लेकिन बीजद गलत बयानबाजी कर रही है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …