भुवनेश्वर. ओडिशा में और एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी है, जबकि 82 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. कोरोना से भुवनेश्वर की 85 वर्षीय महिला कोविद पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है. यह डायबिटीज मेलिटस एंड हाइपरटेंशन एंड क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से भी पीड़ित थी.
राज्य में पिछले 24 घंटों में 82 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 335548 हो गई है. अभी तक राज्य में 332733 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 853 है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 82 नये मामलों में से 49 संगरोध से हैं, जबकि 33 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 20 जिलों से हैं. इनमें सुंदरगढ़ जिले में सर्वाधिक 15 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 9, बालेश्वर में 3, बरगढ़ में 6, बलांगीर में 5, कटक में 5, देवगढ़ में 3, गजपति में 1, गंजाम में 2, जाजपुर में 3, झारसुगुड़ा में 2, कलाहांडी में 1, केंदुझर में 2, खुर्दा में 5, मयूरभंज में 5, नुआपड़ा में 1, पुरी में 2, रायगड़ा में 2, संबलपुर में 7, सोनपुर में 2, सुंदरगढ़ में 15 तथा स्टेट पूल में 1 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 122
अब तक कुल परीक्षण 7840772
सकारात्मक में 335548
अब तक कुल स्वस्थ हुए 332733
अब तक कुल सक्रिय मामले 853
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …