संबलपुर। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संबलपुर सृजन शाखा की ओर से खेतराजपुर में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 66 युनिट रक्त संग्रह किया गया। सुबह शांता पटवारी ने बतौर अतिथि इस शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के संचालन में श्वेता अग्रवाल, बरखा डालमिया एवं चंदा अग्रवाल समेत शाखा के अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/02/photo_6-3-660x330.jpg)