भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 7 फरवरी को केंद्र सरकार के बजट पर एक परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा. इसमें बजट में जो महत्वपूर्ण बातें हैं उस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
भारतीय जनता पार्टी की से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 7 फरवरी शाम को 5:00 बजे उत्कल चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के सभागार में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी उपस्थित रहकर बजट पर विस्तार से चर्चा करेंगे. इस सम्मेलन में अधिक से अधिक लोग शामिल होने के लिए भाजपा द्वारा अपील की गई है.
इससे पहले दोपहर 3:00 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी एक पत्रकार सम्मेलन में संबोधित करेंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
