भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिय़े कोरापुट जिले के पटांगी इलाके के कुटिय़ा पंचायत के लिए 18 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इनमें 13 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन होने के साथ-साथ पांच करोड़ रुपये के हाई लेवल सेतु का भी शिलान्यास भी किया गया. इस पंचायत में कुल 150 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं पर काम जारी है.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 2018 में कुटिया पंचायत के विकास के लिए 150 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की घोषणा की थी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शीघ्र ही कुटिया इलाका का दौरा कर लोगों से मिलेंगे. कुटिया को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा. शिक्षा, स्वास्थ्य समेत समस्त मुलभूत सेवाओं का विकास किया जा रहा है. लोगों को खाद्य सुरक्षा से लेकर सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है. आजीविका के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मालकानगिरि से लेकर मयूरभंज एवं कोरापुट से लेकर कटक तक सभी इलाकों में उनकी सरकार विकास के लिए कार्य कर रही है. विकास का फल प्रत्येक परिवार में पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर कार्यरत है. उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में कोरापुट जिले की भूमिका के संबंध में उल्लेख करते हुए शहीद लक्ष्मण नायक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस कार्यक्रम में हथकरघा व कपड़ा मंत्री श्रीमती पद्मिनी दिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के दूरदृष्टि वह विकास कार्यों के कारण आज इस पंचायत में काफी विकास हो सका है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के निकट अपनी कृतज्ञता व्यक्त की. कार्यक्रम में कोरापुट वह पानी के विधायक ने भी इस इलाके के विकास के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया.
मुख्यमंत्री के सचिव वीके पांडियान ने कार्यक्रम का संयोजन किया. कोरापुट के जिलाधिकारी ने स्वागत भाषण दिया तथा डीआरडीए के परियोजना निदेशक ने धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त विभाग के सचिव भी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे इस इलाके पर आंध्र प्रदेश अपना दावा जताता रहा है तथा इस बार वहां आंध्र प्रदेश द्वारा पंचायत चुनाव भी किया जा रहा है.